धमतरी: आमदी नगर पंचायत में सड़क पर फैली निर्माण सामग्री हटाने गई एक महिला सब इंजीनियर से मारपीट की वारदात सामने आई है. घटना में महिला इंजीनियर के सर पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी नगर पंचायत में रहने वाले आरोपी मुरारी ढीमर अपने घर के पास अतिक्रमण कर रहा था. जिसकी शिकायत के बाद नगर पंचायत की ओर से उसे नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन नोटिस के बाद भी वह अतिक्रमण नहीं हटा रहा था. सूचना पर अतिक्रमण रोकने नगर पंचायत में पदस्थ महिला सब इंजीनियर मौके पर पहुंची और आरोपी को अतिक्रमण हटाने को कहा. इतने में तैश में आकर आरोपी मुरारी ढीमर ने उस पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया. हमले में महिला इंजीनियर घायल हो गई. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
महिला सब इंजीनियर पर हमला