छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: गंगरेल के गहरे पानी में नहीं मिला सुराग, 7 दिन पहले मिले युवक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त - गंगरेल

गंगरेल डैम से मिली युवक की लाश की अब तर शिनाख्त नहीं हो पाई है.पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है.

गंगरेल डैम से मिली युवक की लाश

By

Published : May 5, 2019, 3:09 PM IST

धमतरी: गंगरेल बांध में मिली लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का अंदेशा है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव बांध में फेंक दिया था. हालांकि सात दिनों बाद भी युवक की पहचान नहीं जानी जा सकी है. ऐसे में पुलिस के लिए ये मर्डर मिस्ट्री पहेली बनी हुई है.

गंगरेल के गहरे पानी में नहीं मिला सुराग

28 अप्रैल को गंगरेल डैम में मिले अज्ञात शव का सबूत पाने के लिए डीआरएफ गोताखोर टीम रायपुर से धमतरी पहुंची. वहां टीम ने सबूत पाने के लिए 50 से 60 फीट गहरे पानी में जाकर बारीकी से साक्ष्य को खंगाला, लेकिन किसी भी तरह की कोई सबूत बरामद नहीं हो पाई.

नहीं हासिल हुआ अबतक कोई सुराग
बता दें कि इस घटना को बीते सात दिन हो गए है, लेकिन अब तक इस मामले में मृतक युवक का नाम औैर पता कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस युवक की लगातार पतासाजी कर रही है.

जताई जा रही हत्या की आशंका
फिलहाल पुलिस इस घटना में हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह शव मिला है वह इलाका डेम एरिया से काफी दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details