धमतरी: गंगरेल बांध में मिली लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का अंदेशा है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव बांध में फेंक दिया था. हालांकि सात दिनों बाद भी युवक की पहचान नहीं जानी जा सकी है. ऐसे में पुलिस के लिए ये मर्डर मिस्ट्री पहेली बनी हुई है.
28 अप्रैल को गंगरेल डैम में मिले अज्ञात शव का सबूत पाने के लिए डीआरएफ गोताखोर टीम रायपुर से धमतरी पहुंची. वहां टीम ने सबूत पाने के लिए 50 से 60 फीट गहरे पानी में जाकर बारीकी से साक्ष्य को खंगाला, लेकिन किसी भी तरह की कोई सबूत बरामद नहीं हो पाई.