छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के सिहावा में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका... - धमतरी में युवक की लाश बरामद

धमतरी के सिहावा में खून से लथपथ युवक की लाश मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वैसे तो प्रथम दृश्य में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.dhamtari sihawa crime news

sihawa thana
सिहावा थाना

By

Published : Sep 2, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 12:12 PM IST

धमतरी:धमतरी के सिहावा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. जानकारी के अनुसार युवक का शव सोनामगर रोड शांता माता गुफा पहाड़ी के नीचे सड़क किनारे बरामद हुई है. मौके पर सिहावा पुलिस पहुंच कर युवक की पहचान में जुट गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रथम दृश्य में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. dhamtari sihawa crime news

यह भी पढ़ें:मरवाही में वकील के घर लगी आग, दो बाइक समेत लाखों का सामान खाक

सोनामगर मार्ग युवकी की खून से सनी लाश मिली: शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने सिहावा से सोनामगर मार्ग पर एक युवक की खून से सनी लाश देखी. जिसकी उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि युवक के सर को कुचला गया है. युवक के सर पर गंभीर चोट के निशान है और दांत भी पूरा टूट चुका है. वहीं मौके पर खून के धब्बे भी मिले है. शव को देखकर प्रथम दृष्टियों में मामला हत्या का लग रहा है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details