धमतरी: जिले के देवपुर एनीकट में तैरती हुई एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक का नाम रामचंद्र निषाद बताया जा रहा है, जो कि देवपुर का ही रहने वाला है. हालांकि मृतक एनीकट के करीब किस काम से गया था, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
पढ़ें-धमतरी: पुलिस आरक्षक पर दादागिरी का आरोप, पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़
मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर स्थित एनीकट का है. शनिवार को महानदी में तैरती एक लाश को देखा गया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा.