छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : दोस्तों संग नाले में नहाने गए बालक की झाड़ियों में फंसी लाश बरामद - dhamtari news

15 सितंबर को धमतरी जिले के ग्राम देवरी में उफनते नाले में नहाने गया आठ साल का एक बच्चा पानी में बह गया था. उसके शव को कुरूद पुलिस ने करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से खोज निकाला.

SP Dhamtari
एसपी धमतरी

By

Published : Sep 17, 2021, 8:53 AM IST

धमतरी/कुरुद :15 सितंबर को धमतरी जिले के ग्राम देवरी में उफनते नाले (booming drain) में नहाने गया आठ साल का एक बच्चा पानी में बह गया था. उसके शव को कुरूद पुलिस ने करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत (hard work) के बाद गोताखोरों की मदद से खोज निकाला. उसका शव घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में फंसा था.

दरअसल, 15 अगस्त की शाम ग्राम दोनर निवासी चंदन सतनामी अपने तीन दोस्तों के साथ देवरी के एक नाले में नहाने गया था. इस दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण चंदन सहित उसके तीनों दोस्त बहने लगे. लेकिन बाकी बच्चे किसी तरह बाहर निकल गए, जबकि चंदन पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी और कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची. फिर गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की जाने लगी. लेकिन रात होने के कारण बच्चे का शव नहीं मिल पाया था. जिसके बाद गुरुवार रात गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को ढूंढ निकाला.

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि शव को गोताखोरों के माध्यम से ढूंढ निकाला गया है. जबकि आगे की जांच की जा रही है. वहीं जिलेवासियों को पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि नदी-नाले उफान पर हैं, अपने बच्चों सहित खुद भी आप सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details