छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बूढ़ी सास ने बहू के खिलाफ क्यों दर्ज कराया केस, जानिए ? - Mother in law reached police station with complaint of daughter in law in Dhamtari

धमतरी में एक बुजुर्ग महिला अपनी बहू के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची. पीड़ित सास ने आरोप लगाया कि उसकी बहू ने उसे मारा, पीटा है और उसे खाना भी नहीं (daughter in law beat old mother in law in Dhamtari ) दिया.

Mother in law reached police station with complaint of daughter in law in Dhamtari
धमतरी में बहू की शिकायत लेकर थाने पहुंची सास

By

Published : Jul 3, 2022, 8:48 PM IST

धमतरी:धमतरी में एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से न सिर्फ पीटा बल्कि रात भर भूखा रखा. दूसरे दिन सुबह बूढ़ी महिला शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची. बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर मारने का आरोप लगाते हुए थानेदार से न्याय मांगा है. वृद्धा के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए (daughter in law beat old mother in law in Dhamtari ) हैं.

बहू की शिकायत लेकर थाने पहुंची सास

ये है पूरा मामाला: 75 साल की बुजुर्ग महिला पुलिस से सुरक्षा मांगने थाने पहुंच गई. धमतरी के मकेश्वर वार्ड में रहने वाली 75 साल की केरा बाई लाठी के सहारे अकेले कोतवाली गई. केरा बाई ने छतीसगढ़ी में बताया कि रात में उसकी बहू ने केरा बाई की साड़ी पहन ली. जिस पर केरा बाई ने मना किया. बस इसी बात पर बहू बिगड़ गई और अपनी बूढ़ी सास को धक्का मार कर गिरा दिया और पेट पर लात से वार किया. केरा बाई के माथे पर चोट आई और पेट में दर्द पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें:Kanker girl theft case : बच्ची को बलि के लिए ले जा रहा था शख्स, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

तुरंत कार्रवाई के निर्देश: शिकायत के दौरान कोतवाली में उस समय धमतरी एडिशनल एसपी खुद मौजूद थीं. उन्होंने पीड़ित बुजुर्ग का हाल चाल जाना. घटना की जानकारी ली और भूखी केरा बाई को खाना भी खिलाया. साथ ही कोतवाली टीआई को निर्देश देकर कहा कि इस शिकायत पर फौरन मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details