छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: बारिश से लबालब हुए बांध, महानदी में जल्द छोड़ा जाएगा पानी - गंगरेल बांध लबालब

धमतरी जिले में हो रही लगातार बारिश से गंगरेल बांध सहित जिले के अन्य बांध लबालब है.पानी की आवक ऐसी ही बनी रही तो आने वाले दिनों में इन बांधों से पानी महानदी में छोड़ा जा सकता है.

heavy rain in dhamtari
बारिश से बांध फुल

By

Published : Aug 29, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 8:47 PM IST

धमतरी: जिले में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से वनांचल इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं गंगरेल बांध सहित जिले के अन्य बांधों में भारी जलभराव की स्थिति है. इन बांधों के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक बनी हुई है.पानी की आवक ऐसी ही बनी रही तो आने वाले दिनों में इन बांधों से पानी महानदी में छोड़ा जा सकता है.

धमतरी में भारी बारिश से बांध हुए लबालब

बारिश से बांधों में लगातार पानी जमा हो रहा है. मॉडमसिल्ली के 32 साइफन बीते शाम से ही खुल गए है.इसके साथ ही सोंढूर के 5 और दुधावा के 3 गेट खोल दिए गए हैं.गंगरेल में हर घंटे 1 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा है. प्रदेश के सबसे बड़े बांध गंगरेल में लगातार हो रही बारिश से करीब 28 टीएमसी से जल का भराव हुआ है. जबकि इस बांध की क्षमता 32 टीएमसी है. इस लिहाज से यहां करीब 85 प्रतिशत जलभराव हो गया है. अब गंगरेल बांध के फुल होने के लिए केवल 5 टीएमसी पानी की जरूरत है.

पढ़ें-बेमेतरा: उफान पर शिवनाथ हाफ और सुरही नदी, निचली बस्तियों में भरा पानी

कभी भी खोले जा सकते है बांध के गेट

जिले में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जिसके चलते जिले के चारो बांध गंगरेल, दुधावा, माडमसिल्ली और सोंढूर मिलाकर करीब 90 प्रतिशत जल भराव हो चुका है. जिला प्रशासन का कहना है कि गंगरेल बांध के 90 से 95 प्रतिशत जल भराव की स्थिति में बांध के गेट खोल दिये जाएंगे.वहीं गेट खोलने की स्थिति में महानदी के निचले इलाकों में मुनादी करा कर लोगों को सर्तक किया जाएगा. साथ ही बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details