छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में साइकिल सवार को हेलमेट लगाए देख लोग हुए हैरान - धमतरी में साइकिल सवार फलेंद्र

धमतरी में एक साइकिल सवार (Dhamtari cyclist Phalendra) हेलमेट लगाकर साइकिल चलाते दिखा. जिसे सड़क पर देखकर हर कोई हैरान होने लगा. मीडिया से बात करते हुए फलेंद्र ने कहा कि 'लोगों को भले ही अजीब लग रहा होगा. लेकिन मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा हूं'.

dhamtari
साइकिल सवार फलेंद्र

By

Published : Jan 1, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 11:10 PM IST

धमतरी: जिले में जब एक साइकिल सवार हेलमेट पहनकर रोड पर निकला तो हर कोई हैरान होकर उसे देखने लगा. इस शख्स का नाम फलेंद्र है. जो अपने हेलमेट को शहर के अंबेडकर चौक पर भूल गया था. जिसे लेने फलेंद्र साइकिल पर निकला और हेलमेट पहनते हुए साइकिल पर ही निकल गया. फलेंद्र पहले अंबेडकर चौक गया. उसके बाद चमेली चौक होते हुए अपनी मंजिल की ओर जाने लगा. फलेंद्र का कहना है कि साइकिल हो या बाइक, हेलमेट पहनकर सवारी करने पर वे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. उनका कहना है कि लोगों को जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा हूं.

धमतरी में साइकिल सवार को हेलमेट लगाए देख लोग हुए हैरान

यह भी पढ़ें:New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ

धमतरी से लगे ग्राम पंचायत आमदी के रहने वाले फलेंद्र बताते हैं कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर ही ड्राइव करते हैं. उनका कहना है कि ' हमें हमेशा हेलमेट पहनकर ही ड्राइव करना चाहिए. हादसे बता कर नहीं आते. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसलिए बाइक से निकलते समय हमेशा हेलमेट जरूर पहने. फलेंद्र ड्राइ फ्रूट्स का काम करते हैं. इसके साथ ही एलआईसी एजेंट का भी काम कर रहे हैं. फलेंद्र ने सभी को हेलमेट पहनने की सलाह दी है. सिर्फ पुलिस की चलानी कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट ना लगाएं. बल्कि हमेशा अपने सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाएं.

Last Updated : Jan 1, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details