धमतरी: धमतरी पुलिस की विशेष शाखा साइबर सेल ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में चोरी की 8 बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ज्यादातर बाइक अस्पताल के बाहर से चुराई थी. आरोपियों में से 2 धमतरी जिले के हैं जबकि एक गुंडरदेही का रहने वाला है. लंबे समय से ये लोग धमतरी के अलग-अलग जगहों पर रखे बाइक को चुरा रहे थे. लगातार चोरियों से पुलिस भी परेशान हो चुकी थी. जिसको लेकर साइबर सेल ने कमान संभाली. तब जाकर इस गिरोह का खुलासा हो पाया है.
यह भी पढ़ें:सूरजपुर के मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में छापेमारी का दूसरा दिन
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 8 बाइक और घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाईकिल को जब्त किया है. जब्त बाइक की कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रूपये बताई जा रहा है.