धमतरीः जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के गांव मेचका में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया. इस प्रतियोगिता में गांव के आस-पास की 9 टीमों ने मैच में हिस्सा लिया. यह मैच जन कल्याण कार्यक्रम के तहत कराया गया. मैच में जीतने वाले टीमों को पुरस्कार भी बांटा गया. इसके साथ ही ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं का भी वितरण किया गया.
नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF ने किया क्रिकेट मैच का आयोजन - CRPF Initiative
धमतरी के नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF ने क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया. ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं का भी वितरण किया.
तकरीबन दो दिन तक चले इस मैच में आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. सीआरपीएफ ने क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. वहीं सीआरपीएफ के इस प्रयास को ग्रामीणों ने खूब सराहा है.
युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास
सीआरपीएफ की ओर से खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट भी बांटी गई. असिस्टेंट कमांडेट एस के प्रधान ने कहा कि यहां के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि जिला प्रशासन, जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ उनके हर काम को पूरा करने लिए हमेशा साथ है. उन्होंने कहा ग्रामीण सिर्फ अपनी जरूरतें बताए, काम वे करेंगे.