छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंको में उमड़ रही है भीड़, सोशल डिस्टेन्स का भी हो रहा है पालन - crowd in dhamtari banks

जिले में बैंकों से रुपए निकालने के लिए भीड़ उमड़ रही है. शहर समेत ग्रामीण इलाकों के अधिकांश बैंकों में भीड़ देखी जा रही है.

Crowd is overflowing in banks
बैंको में उमड़ रही है भीड़

By

Published : Apr 10, 2020, 10:44 PM IST

धमतरी: जिले में सामान्य दिनों के जैसी ही भीड़ नजर आ रही है, अन्य दिनों की तुलना में बीते कुछ दिनों से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल बढ़ी है. इसका कारण बैंकों से रुपए निकालने के लिए भीड़ उमड़ रही है. शहर समेत ग्रामीण इलाकों के अधिकांश बैंकों में भीड़ देखी जा रही है.

बैंको में उमड़ रही है भीड़

जिले के अधिकांश बैंकों में इन दिनों ग्राहकों की लंबी लाइन नजर आ रही है. तेज धूप और थकान से ग्राहकों को राहत देने के लिए, सभी बैंकों में पंडाल लगाया गया है. बैंक स्टाफ भी लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने मौजूद है .बैंक प्रबंधन ने लोगों के विड्राल फॉर्म और पासबुक जमा कराकर उन्हें बारी आने का इंतजार करने के लिए कह रहे हैं.

खाता धारकों को खड़े होने के लिए गोल निशान लगाया गया है

जैसे-जैसे लोगों के नंबर आ रहे हैं, उन्हें पासबुक देकर अंदर बुलाया जा रहा है और भुगतान किया जा रहा है. इस भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा है जो अपने जनधन खाते से पैसे निकालने के लिए पहुंच रही हैं. इधर प्रशासन के सख्त निर्देश बाद बैंकों में खाता धारकों के बैठने के इंतजाम और खड़े होने के लिए गोल निशान लगाया गया है, जिससें सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके.

जनधन बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर

बैंक मैनेजर अमित रंजन का कहना है कि तमाम बैंकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. कोरोनावायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है. हालांकि गरीब वर्ग को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद सरकार ने महिलाओं के जनधन बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का ऐलान किया था वहीं अब महिलाओं के खातों में पैसे आने भी शुरू हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details