छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: खलिहान के खरही में लगी आग, 5 एकड़ की फसल हुई राख - धमतरी के खरही में लगी आग

जामपानी गांव में रहने वाली सियाबाई के खलिहान में डेढ लाख रुपए का उपज जल कर नष्ट हो गया है. इसकी शिकायत उन्होंने पटवारी और पंचायत से की है.

आग में 5 एकड़ की फसल तबाह

By

Published : Nov 21, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:22 PM IST

धमतरी: बोरई थाना इलाके के जामपानी गांव में एक खलिहान में रखे धान के ढेर में देर रात आग लग गई, इस दौरान खलिहान में रखी पांच एकड़ की उपज जलकर खाक हो गई.

सियाबाई के खलिहान में डेढ लाख रुपए का उपज जल कर नष्ट

बता दें कि किसान अपनी फसल को एक जगह इक्कट्ठा करके रखा था, ताकि उनकी मिंजाई कर सके और अच्छे दामों में अपनी उपज को बेच सके. लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर चुका है. इस घटना से उन्हें डेढ लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

पढ़ें- जगदलपुर : गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना पीड़ित किसान ने ग्राम पंचायत और पटवारी को दे दी है वहीं अब इसकी शिकायत पुलिस में करने की तैयारी में है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details