धमतरी: बोरई थाना इलाके के जामपानी गांव में एक खलिहान में रखे धान के ढेर में देर रात आग लग गई, इस दौरान खलिहान में रखी पांच एकड़ की उपज जलकर खाक हो गई.
बता दें कि किसान अपनी फसल को एक जगह इक्कट्ठा करके रखा था, ताकि उनकी मिंजाई कर सके और अच्छे दामों में अपनी उपज को बेच सके. लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर चुका है. इस घटना से उन्हें डेढ लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.