धमतरी: इन दिनों पुलिस प्रशासन जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. इसका खामियाजा आम लोगों के साथ अब राह चलते लोगों को बी भुगतना पड़ रहा है. बीते शनिवार को भाठागांव के पास चंचल ढाबा पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे जय कुमार देवांगन को अज्ञात 2 युवकों ने कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे दी.
धमतरी: राह चलते युवकों को मिल रही खुलेआम जान से मारने की धमकी, प्रशासन बेखबर - dhamtari updated news
धमतरी में बीते कुछ दिनों में लूट, चोरी, डकैती के साथ चाकूबाजी और धमकी देने की वारदातों में इजाफा हुआ है. ताजा मामला कुरुद थाना क्षेत्र का है. जहां दो अज्ञात शख्स ने कुछ युवकों को कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है.
बताया जा रहा है, जय कुमार अपने दोस्तों के साथ ढाबा पर खाना खाने पहुंचा था, जहां एक वाहन चालक अपनी गाड़ी को ढाबा के सामने खड़ी करने के लिए पीछे कर रहा था. इस दौरान उसकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. जिसपर वो जय कुमार और उसके दोस्तों पर गुस्सा दिखाने लगा.
बात-बात में वाहन चालक ने अपनी गाड़ी से कट्टा(बंदूक) निकाल जय कुमार और उसके दोस्तों को दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. हालांकि जय कुमार और उसके दोस्तों जैसे तैसे वहां से भाग निकले और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसपर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.