धमतरी: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस दिन ब दिन अपने पांव पसारते जा रहा है. कोविड-19 की बढ़ते महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस को हराने के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है, जिसको तैयार करने के लिए काम जोरों से चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां फ्लू क्लीनिक के साथ मरीजों की भर्ती की भी सुविधा उपलब्ध होगी.
छत्तीसगढ़ में अब तो रोजाना संक्रमित मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड सा बनता जा रहा है. भविष्य में यह आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण का फैलाव हर क्षेत्र में तेजी से होगा, लिहाजा इससे निपटने के लिए धमतरी जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. यहां कोरोना को हराने के लिए जिला अस्पताल के पास छात्रावास और रैन बसेरा को मिलाकर एक सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाया जा रहा है. जहां फ्लू क्लीनिक के साथ करीब 40 मरीजों की भर्ती की सुविधा होगी.
सरगुजा: लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, ज्यादा मरीज आए तो इलाज कहां कराएंगे ?
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की सहमति से धमतरी के क्रिस्चियन हॉस्पिटल में 60 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है, क्योंकि यह एक निजी संस्थान है. धमतरी में प्रशासन का अपना कोई हॉस्पिटल होना चाहिए. इस वजह से जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल परिसर से लगे छात्रावास और रैन बसेरा को मिलाकर कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया है.
कोरोना न होता तो अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस फर्जीवाड़े का पता ही न चलता !
बताया जा रहा है कि इस नए हॉस्पिटल का सिस्टम मेडिकल कॉलेजों में कोविड- 19 के गाइड लाइन के हिसाब से तैयार किया जाएगा. हॉस्पिटल में प्रवेश के दौरान डोनिंग सिस्टम होगा. जहां मेडिकल स्टाफ केबिन में घुसने के बाद पीपीई किट पहनकर खुद को सैनिटाइज करने के बाद हॉस्पिटल में प्रवेश किया जा सकेगा. हॉस्पिटल में फ्लू क्लीनिक, डॉक्टर नर्सों के कमरे, दवा वितरण केंद्र, पैथालॉजी लैब, ऑक्सीजन यूनिट, गर्भवती महिलाओं के लिए अलग कक्ष, डिलीवरी रूम समेत कई सुविधाएं होगी.
9 महीने का गर्भ लिए कोविड अस्पताल में ड्यूटी देती रहीं नर्स अंजू, कहा- 'CAF जवान पति हैं हीरो'
बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह कोविड-19 अस्पताल करीब 10 दिनों के भीतर बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी. जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद होंगीं.