धमतरी: मगरलोड के ग्राम मोहेरा के घने जंगल में युवक-युवती के फंदे पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश सड़ चुकी थी जिसके चलते पुलिस अंदाजा लगा रही है कि दोनों प्रेमियों ने काफी दिनों पहले आत्महत्या की होगी. हालांकि दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मोहेरा बीट के वनरक्षक मनोज कुमार गायकवाड़ और चौकीदार साथ में भ्रमण पर निकले थे. इस दौरान तर्रा देवी पहाड़ी के बीच घने जंगल में पेड़ पर प्रेमी जोड़ी की लाश पेड़ से लटकते हुए देखा. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. दुपट्टे के सहारे से दोनों प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाई थी.