धमतरी: नगर पालिका से नगर निगम बनने के बाद पहले कार्यकाल की गुरुवार को आखिरी बैठक हुई. बैठक में एक ओर जहां महापौर अर्चना चौबे ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए 5 साल में पौने 200 करोड़ के विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया तो, वहीं सत्तापक्ष के पार्षदों ने भी अधूरे कामों के लिस्ट की गिनती कराई.
निगम की पहली महापौर अर्चना चौबे ने बैठक में दावा करते हुए कहा कि 'आगामी चुनाव में भाजपा की जीत होगी और बीते 5 साल के कामकाज के आधार पर ही जनता उन्हें फिर से चुनेगी.