धमतरी : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों मे होने वाले शादी ब्याह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा.गांवों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने हर गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया. लेकिन धमतरी जिले के अंतिम छोर मे बसे अतिसंवेदनशील इलाका रिसगांव में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.यहां पर शौचालय पूरा नहीं हुआ.लेकिन सरपंच और सचिव ने निर्माण से पहले ही राशि का आहरण कर लिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की है.
कहां का है मामला :धमतरी जिले के अंतिम छोर मे बसे घोर नक्सल प्रभावित इलाका रिसगांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पंचायत सचिव पर शौचालय निर्माण पूरा होने से पहले ही पूरा पैसा निकालने का आरोप लगा है. रिसगांव में निरक्षण करने पहुंचे जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम के साथ पंचायत के सदस्य भी मौजूद थे. निरिक्षण करने के बाद ग्राम पंचायत रिसगांव के पंच ने पंचायत संचिव पर गंभीर आरोप लगाए .पंचम सिंह कश्यप की माने तो सामुदायिक शौचालय पंचायत के माध्यम से बन रहा है.जिसमें शौचालय का काम अधूरा पड़ा है. शौचालय में पानी टंकी,सीट,टाईल्स समेत सैनिटरी का काम होना अभी बाकी है. लेकिन इस अधूरे शौचालय को कागजों में पूरा बताकर पंचायत सचिव ने राशि निकाल ली है.