छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सरपंच थानेश्वर तारक को कोरोना योद्धा मजदूर रत्न सम्मान - कोरोना योद्धा मजदूर रत्न अवार्ड

धमतरी के ग्राम पंचायत गोजी के सरपंच थानेश्वर तारक को कोरोना योद्धा मजदूर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने सरपंच थानेश्वर तारक को कोरोना काल में मजदूरों के लिए गए काम के लिए इस सम्मान से नवाजा है.

All India National Labor Congress
कोरोना योद्धा मजदूर रत्न अवार्ड

By

Published : Feb 12, 2021, 12:32 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:56 AM IST

धमतरी/कुरुद:अखिलभारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने नई दिल्ली में कुरुद क्षेत्र के सरपंच थानेश्वर तारक को मजदूर रत्न से सम्मानित किया है. ग्राम गोजी के सरपंच थानेश्वर तारक को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथन जयसवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय उपाध्याय के हाथों कोरोना योद्धा मजदूर रत्न का अवार्ड मिला.

सरपंच थानेश्वर तारक को कोरोना योद्धा मजदूर रत्न सम्मान

घर चलो यात्रा के तहत लंजोड़ा गांव पहुंचे विधायक संतराम नेताम

सरपंच के गांव आने पर ग्रामवासियों ने उन्हे बधाई दी. बता दें कि भारतीय खाद्य निगम नवापारा राजिम से 72 मजदूरों को कोरोना काल में काम से निकाल दिया गया था. थानेश्वर तारक के नेतृत्व में 72 मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी गई. खाद्य निगम को इन मजदूरों को काम पर वापस लेना पड़ा. इसी काम की वजह से यह अवार्ड थानेश्वर तारक को दिया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details