छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Vaccine Expiry धमतरी जिले में कोरोना वैक्सीन कि बड़ी खेप एक्सपायरी डेट की दहलीज पर - धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

धमतरी जिले में 16 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज Corona vaccine in Dhamtari district का स्टॉक है. कोरोना वैक्सीन एक्सपायरी डेट corona vaccine expiry date 31 दिसंबर 2022 है. यानी हफ्ते भर के भीतर ही सभी कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल के लायक नहीं बचेंगी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग यह दावा कर रहा है कि सघन अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine लगाई जाएगी और एक्सपायरी डेट से पहले corona vaccine expiry ही पूरी डोज खत्म कर दी जाएगी.

corona vaccine expiry date near in Dhamtari
धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

By

Published : Dec 26, 2022, 6:00 PM IST

धमतरी: धमतरी जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीज corona active patient नहीं हैं, लेकिन चीन में कोरोना के कोहराम से लोगों की चिंता बढ़ गई है. धमतरी जिले में कोविड वैक्सीन का स्टॉक एक्सपायरी डेट के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल जिले में 16 हजार 464 वैक्सीन डोज का स्टॉक है. इसकी एक्सपायरी डेट Corona Vaccine Expiry 31 दिसम्बर 2022 है. अब महज 5 दिन का और समय बचा है. इसके बाद पूरी दवाई खराब होनी तय है. Corona vaccine in Dhamtari district

धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति: धमतरी जिले में अब तक 96.53 फीसदी लोगों ने दूसरी डोज लगवाया है. 65.71 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज लगाया है. अब वैक्सीन की इस कीमती डोज को समय रहते खपाना बड़ी चुनौती है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बची हुई डोज न सिर्फ समय रहते खप जाएगी, बल्कि और वैक्सीन की जरूरत पड़ने वाली है. धमतरी स्वास्थ्य विभाग ने तो 20 हजार नए वैक्सीन डोज का आर्डर भी दे दिया है.

ये भी पढ़ें: धमतरी में कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज को लेकर लोगों में दिलचस्पी नहीं, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश

कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य अधिकारियों का बयान: धमतरी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एसके मंडल Dhamtari Chief District Medical Officer SK Mandal ने बताया कि ''जिला पंचायत, जनपद के साथ मिल कर ग्राम पंचायत स्तर तक सघन अभियान चलाया जाना है. 31 दिसम्बर से पहले ही कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine की पूरी डोज खत्म कर दी जाएगी.''

छत्तीसगढ़ में कैसे हो रही कोरोना टेस्टिंग: डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा भी अन्य शासकीय अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्थ है. साथ ही दुरस्त अंचलों में जहा किसी कारण बस कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. वहां से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या हमर लैब में सैंपल मंगा कर जांच की व्यवस्था की गई है. मरीज को वहां जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो घर घर जाकर पहले जांच की जाती थी या फिर बड़े पैमाने पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जाती थी वह बंद कर दिया गया है. डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है वह छत्तीसगढ़ में लागू है उसे समाप्त नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details