धमतरी:कोरोना संक्रमित मरीजों के जल्द ठीक होने के लिए सबसे अच्छा इलाज सकारात्मक माहौल और व्यायाम को माना जा रहा है. धमतरी के श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जहां कोरोना मरीजों को जुंबा डांस कराया जा रहा है. इसका फायदा भी संक्रमितों को मिल रहा है. नतीजन यहां आने वाले मरीज अपेक्षाकृत जल्द ही ठीक हो रहे हैं. यहां आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत 17 अप्रैल को हुई थी. सिर्फ 11 दिन में ही 18 कोरोना संक्रमित यहां से ठीक होकर घर जा चुके हैं.
जुम्बा डांस और योग कर लोग कोरोना संक्रमण से हो रहे ठीक काढ़ा पीने के साथ होती है दिन की शुरुआत
आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के लिए डाइट चार्ट बनाया गया है. यहां दिन की शुरुआत आयुर्वेदिक काढ़ा पीने के साथ होती है. इसके साथ बाद नींबू पानी, मुनक्का, नाश्ता और ड्राई फूट्स दिए जाते हैं. दोपहर के भोजन के बाद शाम को चाय और सूर्यास्त से पहले रात का खाना दिया जाता है. रात में कोरोना मरीजों को हल्दी वाला दूध दिया जाता है.
भूपेश सरकार से पत्रकारों के बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की मांग
नाश्ता-खाना के लिए नहीं करना पड़ता कोई खर्च
सकल जैन समाज के सचिव आकाश गोलछा ने बताया कि यहां मरीजों के लिए नाश्ता-खाना सहित अन्य सुविधाएं हैं. वहीं मरीजों को इसके लिए खर्च भी नहीं करना पड़ रहा है. केंद्र में सकारात्मक वातावरण के साथ ही सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं. यही वजह है कि अब कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन के बजाय यहां रहना पसंद कर रहे है. साथ ही यहां से ठीक होकर घर जाने वाले मरीज अन्य कोरोना मरीजों को यहां आने के लिए मोटिवेट करते हैं.
SPECIAL: एक बार फिर अपने फैसले पर घिरी छत्तीसगढ़ सरकार
सकारात्मक माहौल देने दिन-भर का शेडूयूल तैयार
आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीजों को सकारात्मक माहौल देने के साथ ही दिन भर का शेडूयूल तैयार किया गया है. यहां रहने वाले मरीजों को संक्रमण के संबंध में सोचने का मौका ही नहीं दिया जाता है. सुबह की शुरुआत योग अभ्यास से होती है. इसमें आसान अभ्यास और व्यायाम कराया जाता है. जिसे ताकि फेफड़ों को भरपूर ऑक्सीजन मिल सके. वहीं शाम को आधा घंटा जुंबा डांस कराया जाता है. जिससे लोग कोरोना को पूरी तरह से भूल जाए. साथ ही मानसिक रूप से संक्रमित मरीजों को मजबूत किया जा सके. जिससे वे परेशान न हों और सकारात्मक रहें. संक्रमित मरीजों को जल्द ठीक करने के लिए डाइट चार्ट भी बनाया गया है.