छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः BJP में अंतर्कलह, विधायक पति समेत तीन के खिलाफ थाने में शिकायत - धमतरी न्यूज

धमतरी में अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के अंदर भी अब अंदरूनी कलह के पनपनी लगी है.

धमतरीः सामने आया BJP का अंतर्कलह

By

Published : Sep 7, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

धमतरीःजिला भाजपा में इन दिनों अंतर्कलह बढ़ गई है. कलह के केंद्र में कोई और नहीं बल्कि विधायक रंजना साहू और उनके पति डीपेंद्र साहू हैं. अब ये कलह पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सड़क तक और सड़क से लेकर पुलिस थाने तक पहुंच गई है.

सामने आया BJP का अंतर्कलह, विधायक पति समेत तीन के खिलाफ थाने में शिकायत
  • अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के अंदर भी अब अंदरूनी कलह के कटीले कैक्टस पनपने लगे हैं. मामला थाने तक पहुंच चुका है.
  • घटना बीते 3 सितंबर की बताई जा रही है. जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा जाते हुए धमतरी में रुके थे. उनके स्वागत के लिये धमतरी विधायक रंजना साहू उनके पति डीपेंद्र साहू, निगम के सभापति राजेंद्र शर्मा और तमाम भाजपाई सिहावा चौक के पास इकट्ठे हुए थे.
  • पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक विधायक पति डीपेंद्र और सभापति ने भाजपा कार्यकर्ता अविनाश दुबे के बहस की और कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की करते हुए अविनाश को ट्रक के नीचे धकेलने की कोशिश की.
  • इस मामले में अविनाश ने सभापति राजेंद्र शर्मा, डीपेंद्र साहू और एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता राजा गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
  • भाजपा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में अविनाश ने पुलवामा हमले पर विधायक द्वारा अफसोस नहीं जताने का मामला सख्त लहजे में उठाया था. इसके साथ ही साथ इशारों-इशारों में रेत खदानों को लेकर विधायक पति की कांग्रेस से साठगांठ की बातें भी लिख दी थी.
  • इन्हीं तमाम पोस्ट के कारण अविनाश के खिलाफ विधायक रंजना और उनके पति में अविनाश के प्रति गुस्सा था.
  • इधर विधायक रंजना साहू का कहना है कि ये सारा खेल पार्टी का कोई बड़ा नेता उनके खिलाफ खेल रहा है जिस पर धमतरी के जिम्मेदार पदाधिकारी भी खामोश है.
  • इस बवाल पर जिलाध्यक्ष पसोपेश में है लेकिन मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात भी कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details