धमतरी: इन दिनों में राजनीतिक घमासान चरम पर है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी के चलते रविवार को युवा कांग्रेस की तरह से धमतरी के मकई चौक में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का पुतला फूंका गया. पुतला फूंकने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झुमाझटकी भी देखने को मिली. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी नेता अजय चंद्राकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल बस्तर में बीजेपी के चिंतन शिविर में भाजपा प्रभारी डी. पुरन्देश्वरी के एक बयान बाद सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों इसी बात को लेकर युवा कांग्रेसियों की तरफ से कुरूद विधानसभा क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था. स्थानीय भाजपा कार्यालय में कुरूद विधायक के नाम पान और थूकदान प्रदान करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. उस दौरान दोनों पक्षों में जमकर झुमाझटकी की घटना सामने आई थी.
कांग्रेसियों का आरोप है कि विधायक की तरफ से युंकाईयो को कार्यालय अंदर बुलाया गया. जिसे सहजता से स्वीकार करते हुए युंकाई भाजपा कार्यालय प्रवेश करते ही, विधायक की तरफ से युंका जिला प्रभारी को भाजपा का कमल छाप वाला गमछा पहनाने का प्रयास किया. जिनका युंकाईयो ने विरोध किया. लेकिन विधायक की तरफ से दोबारा गमछा पहनाने का प्रयास किया. जिसकी प्रतिक्रिया में विधानसभा के युंका अध्यक्ष देवव्रत साहू ने विधायक अजय चन्द्राकर को तिरंगा गमछा पहनाने का प्रयास किया. जिसे देखते ही वहां उपस्थित भाजपाई ने आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की.