धमतरी:जिला पंचायत में स्थाई समितियों के गठन में कांग्रेस का दबदबा रहा. सभी 8 समितियों के सभापति कांग्रेस के ही सदस्य बने हैं. इन समिति में भाजपा अपने सदस्यों को भी शामिल नहीं कर पाई. शनिवार को जिला पंचायत में हुए चुनाव में तकरीबन सभी सभापति निविर्रोध निवार्चित किए गए हैं. इस दौरान जिला पंचायत परिसर में गहमा-गहमी का भी माहौल देखने को मिला.
15 साल बाद धमतरी जिला पंचायत में कंग्रेस का कब्जा - धमतरी
धमतरी जिला पंचायत में सभी 8 समितियों के सभापति पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. इन समिति में भाजपा अपने सदस्यों को भी शामिल नहीं कर पाई. शनिवार को जिला पंचायत में हुए चुनाव में तकरीबन सभी सभापति निविर्रोध निवार्चित किए गए हैं.
जिला पंचायत धमतरी में स्थाई समितियों के लिए चुनाव हुआ. शिक्षा समिति में उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर को सभापति चुना गया है. वहीं कृषि समिति के लिए तारवी चन्द्राकर को सभापति बनाया गया है. संचार समिति के मीना बंजारे, सहकारिता एवं उद्योग समिति के गोविंद साहू और वन समिति के लिए कविता बाबर को सभापति चुना गया है. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण समिति के लिए सुमन साहू को सभापति चुना गया.
बता दें, 15 साल के इंतजार के बाद कांग्रेस ने जिला पंचायत में कब्जा किया है. अध्यक्ष कांग्रेस से कांत सोनवानी को बनाया गया है. वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी कांग्रेस से ही चुना गया है. करीब 13 सदस्यीय जिला पंचायत में कांग्रेस के 10 और भाजपा के तीन सदस्य शामिल हैं.