धमतरी: प्रदेश में कांग्रेस सरकार को लगातार कामयाबी मिल रही है. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था और अब जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भी कांग्रेस ने अपनी जीत का डंका बजा दिया है. जिला पंचायत में बहुमत हासिल करने के बाद एक ओर जहां कांग्रेस उत्साहित है, वहीं भाजपा को निराशा हाथ लगी है. भाजपा चुनाव में प्रशासनिक दबाव होने का आरोप लगा रही है.
धमतरी: पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 10 में से 8 सीटों पर किया कब्जा - पंचायत चुनाव धमतरी
भाजपा को लगातार झटका मिल रहा है. 13 सदस्यीय वाले जिला पंचायत में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा था, लेकिन इस बार 10 में से 8 जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीते है.
दरअसल, 13 सदस्यीय वाले जिला पंचायत में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा था, लेकिन इस बार 10 में से 8 जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीते है. हालांकि नगरी ब्लॉक के 3 सीटों की गिनती अभी बाकी है, लेकिन यहां भी कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
किसानों के हित में किए काम
कांग्रेस नेता देवेंद्र जैन ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के पीछे राज्य सरकार की कृषि नीति और किसानों के हित में किए गए काम को मुख्य कारण बताया है. बता दें कि निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को लगातार झटका मिल रहा है. पहले नगर निगम चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं अब जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है.