धमतरी: कांग्रेसियों नेमोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने करीबी उद्योगपतियों की मदद करने के इरादे से जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश के लिए मजबूर किया. जिसके विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एसबीआई मुख्य ब्रांच धमतरी रत्नाबांधा रोड के सामने किया गया. जहां भारी संख्या में एकत्रित कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन भी किया.
"अडानी समूह पर बैंकों का 80 हजार करोड़ बकाया":जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि "एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं. अपने सबसे करीबी दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में भारी निवेश के लिए मजबूर किया है. पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33 हजार 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में लोन दिया है. अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80 हजार करोड़ रुपया बकाया है."