छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

dhamtari latest news : BJYM के पुतला दहन के बाद गरमाई राजनीति , कांग्रेसियों ने किया थाने का घेराव - dhamtari latest news

धमतरी में मंगलवार को भाजयुमो ने भगवा रंग को लेकर सीएम भूपेश के बयान के बाद प्रदेश के तेरह मंत्रियों समेत सीएम का पुतला फूंका BJYM burnt effigy of CM था. अब कांग्रेस ने पुलिस पर सवाल उठाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध के दौरान Congress created ruckus After burn effigy of CM सार्वजनिक स्थल पर पुतला दहन, सीएम भूपेश के पोस्टर में कालिख पोतना और बैनर को फाड़कर अशोभनीय टिप्पणी करने की निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की dhamtari police station है.

Congress surrounded the police station in Dhamtari
धमतरी में कांग्रेस ने घेरा थाना

By

Published : Dec 21, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:29 PM IST

धमतरी : धमतरी के घड़ी चौक में मंगलवार को मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्रियों के पुतला दहन का मामला गरमा गया है. मुख्यमंत्री के पुतला दहन, टिप्पणी, पोस्टर फाड़ने संबंधित मामले को लेकर कांग्रेसी बुधवार को आक्रोशित नजर आए. राजीव भवन में बैठक के बाद सभी थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस पर भी अपनी भड़ास Congress created ruckus After burn effigy of CM निकाली.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना :कांग्रेसियों ने थाना घेरकर dhamtari police station पुलिस को अपना आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया गया है कि '' मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भगवा रंग पर दिये गये बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. शहर के मकई चौक में पुतला दहन कर आसपास लगे होर्डिंग और पोस्टर को फाड़ा है. मुख्यमंत्री के चेहरे पर कालिख पोती गई. जागरूकता के उद्देश्य से लगाए गए पोस्टर को फाड़ना एक प्रकार से गुंडागर्दी है.''

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग :कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि''सोशल मीडिया में भी आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है. भाजपा, विहिप और बजरंग दल के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के बयान को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने, गुंडागर्दी करने और सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करें. पुलिस के सामने मुख्यमंत्री सहित तेरह मंत्री का पेट्रोल डालकर पुतला दहन करना निंदनीय है. पहली बात तो ये है कि धरनास्थल को छोड़कर भीड़भाड़ वाले इलाके नेशनल हाईवे में घड़ी चौक में पुतला दहन किया गया. यह पूरी तरह से गलत है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर टिप्पणी और पोस्टर पर पेंट लगाना, फाड़ना, यह कहां तक सही है? लोकतंत्र में विरोध का सबको अधिकार है, लेकिन इस तरह का कृत्य अशोभनीय है.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में सीएम भूपेश का भाजयुमो ने फूंका पुतला

पुलिस का कार्रवाई का भरोसा :डीएसपी सारिका वैद्य DSP Sarika Vaidya ने कहा कि "'कांग्रेस नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन, पोस्टर फाड़ने संबंधित आवेदन दिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.''dhamtari latest news

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details