छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशियों की नहीं आई सूची, उम्मीदवारों में असमंजस - dhamtari latest news

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने दावेदारों की सूची जारी कर रहे हैं. एक तरफ बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाई है.

Congress candidates list
कांग्रेस प्रत्याशी सूची

By

Published : Dec 6, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 3:26 PM IST

धमतरी:प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जिले की बात करें तो इस बार चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से आगे नजर आ रही है. बीजेपी ने जिले के पांचों नगर पंचायत सहित निगम के दावेदारों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी अपने पक्ष के प्रचार करने में जुट गए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी सूची

पढ़े:रायपुरः विरोध के बाद प्रमोद साहू को मिला टिकट

कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ निगम के प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं नामांकन भरने की अंतिम तारीख के एक दिन पहले तक कांग्रेस नगर पंचायत की सूची जारी नहीं कर पाई है. जिससे उम्मीदवार असमंजस में तो फंसे ही हैं चुनावी दौड़ में भी बीजेपी से काफी पीछे चल रहे हैं. इस मामले में जब कुरूद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष से सूची को लेकर बातचीत में उन्होंने बताया कि सूची तैयार है जिसे जल्द जारी कर दी जाएगी.

Last Updated : Dec 6, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details