छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर अधिकारियों और व्यापारियों से वसूली का आरोप, लखमा ने कहा- RSS की साजिश है ये

धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रमों के लिए चंदा वसूली का मामला सुर्खियों में है. इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं का अटपटा बयान आया है. प्रभारी मंत्री कवासी लखमा इसे आरएसएस की साजिश बता रहे हैं.

आरएसएस पर छवि खराब करने का आरोप

By

Published : Sep 2, 2019, 8:42 PM IST

धमतरी: कांग्रेस नेताओं द्वारा अधिकारियों और व्यापारियों से अवैध वसूली का मामला चर्चा में है. इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आरएसएस की साजिश बता रहे हैं.

कांग्रेस पर वसूली का आरोप

आरोप है कि कांग्रेस नेता किसी आयोजन के नाम पर अधिकारियों और व्यापारियों से चंदा मांग रहे हैं. वहीं वसूली इतनी बढ़ चुकी है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अब वसूली की शिकायतों को लेकर परेशान हैं. इससे पार्टी की और सरकार की छवि खराब होने का भी आरोप लग रहा है.

पढ़े:सीएम भूपेश के पिता का विवादित बयान, कहा- घोर सतनामी हैं राहुल गांधी

आरएसएस पर छवि खराब करने का आरोप
मामले में पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम का कार्ड लेकर चंदा लेने पहुंच जाते हैं. वही प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सिर्फ सुनी-सुनाई बात है. स्पष्ट होने पर नेता से मिलकर बात करेंगे. लखमा ने कांग्रेस की बदनामी के पीछे आरएसएस की साजिश बताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

dhamtari

ABOUT THE AUTHOR

...view details