धमतरी:नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में प्रत्याशियों के नाम की सूची आने के बाद जहां टिकट पाने वालों में खुशी है, तो वहीं टिकट नहीं मिलने वालों का गुस्सा फूटने लगा है. जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बुधवार को जो नजारा देखने को मिला उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के भीतर कलह की स्थिति बन गई है.
दरअसल शहर के औद्योगिक वार्ड से पहुंचे दावेदार और उनके समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया और अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका साफ कहना था कि वो बीते 30 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और उन्हें टिकट मिलने का आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब किसी और को ये टिकट दे दिया गया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी धमकी