छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: टिकट बंटवारे के बाद BJP में घमासान, पार्टी बोली- रूठों को मना लेंगे - धमतरी निकाय चुनाव टिकट बंटवारे

नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट मिलने के बाद जिले में भारतीय जनता पार्टी में कलह का माहौल देखने को मिला.

bjp office dhamtari
भाजपा कार्यालय धमतरी

By

Published : Dec 4, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 8:15 PM IST

धमतरी:नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में प्रत्याशियों के नाम की सूची आने के बाद जहां टिकट पाने वालों में खुशी है, तो वहीं टिकट नहीं मिलने वालों का गुस्सा फूटने लगा है. जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बुधवार को जो नजारा देखने को मिला उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के भीतर कलह की स्थिति बन गई है.

टिकट बंटवारे के बाद BJP में घमासान

दरअसल शहर के औद्योगिक वार्ड से पहुंचे दावेदार और उनके समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया और अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका साफ कहना था कि वो बीते 30 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और उन्हें टिकट मिलने का आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब किसी और को ये टिकट दे दिया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी धमकी

इधर टिकरापारा वार्ड और साल्हेवारपारा वार्ड में भी यही हालात हैं. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुली धमकी दी है कि अगर अब भी उन्हें सूची में बदलाव कर टिकट नहीं दिया तो वो सभी पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.

पार्टी ने कहा- 'रूठों को मना लेंगे'

पार्टी की तरफ से इस मामले में कहा गया कि नाराज लोगों को बातचीत से मना लिया जाएगा लेकिन पूरी आशंका है कि इस असंतोष का भाजपा को चुनाव में नुकसान हो सकता है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details