धमतरी:जिले में कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर और गहन कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए कॉलेज और छात्रावासों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया गया है. छात्रावासों और महाविद्यालय भवनों में कोविड-19 के इलाज की तमाम सुविधा उपलब्ध रहेगी. अगर कोरोना संक्रमण के केस बढ़े, तो यहां मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. इन छात्रावासों में कुल 530 बिस्तरों की व्यवस्था होगी.
धमतरी विकासखंड में बनेंगे चार कोविड केयर सेंटर
धमतरी विकासखंड में चार कोविड केयर सेंटर और एक आइसोलेशन सहित गहन कोविड-19 सेंटर बनाए जाएंगे. जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर अधिकारी इसके लिए जुट गए हैं. इन छात्रावासों में कुल 530 बिस्तरों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इन आइसोलेशन सेंटर में भोजन मरीज के परिजन उपलब्ध करा सकेंगे. वहीं गहन कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
सांसद सरोज पांडेय को हुआ कोरोना, दिल्ली एम्स में भर्ती
आजीविका महाविद्यालय और छात्रावास में 100-100 बिस्तर
इन सभी कोविड केयर केंद्रों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे. आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए 150 बिस्तर युक्त शासकीय हटकेशर बालक छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है. शासकीय आजीविका महाविद्यालय और इसके छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है. यहां 100-100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर बनेगा. इसी तरह अनुसूचित जाति जनजाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गोकुलपुर में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर बनेगा. कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए 30 बिस्तर युक्त शासकीय अनुसूचित जनजाति प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास गोकुलपुर का अधिग्रहण हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, आज से 4 और जिलों में 'ताला'
नगरी के तीन छात्रावास बनेंगे कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर
वहीं नगरी विकासखंड के तीन छात्रावास भी कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर बनेंगे. अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, कोविड सेंटर के लिए 250 सीटर अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास नगरी और 50 बिस्तरयुक्त प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है. साथ ही 70 बिस्तरयुक्त पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास (नगरी) का अधिग्रहण किया गया है.
जिले में कुल 198 कोविड केयर सेंटर
जिले में कुल 198 कोविड केयर सेंटर हैं. इनमें 4 शासकीय और 14 प्राइवेट हैं. इन सेंटरों में कुल 516 बेड हैं, साथ ही अब अन्य कोविड केयर सेंटरों के निर्माण किए जाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है.