धमतरी: जिला अस्पताल में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा (Dhamtari Collector PS Elma) खुद कुछ दिनों के अंतराल में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अस्पताल की कमियों को पूरा करने कहा था. जिसमें सफाई, अधोसंरचना वार्डो की सफाई आदि शामिल हैं. कलेक्टर शुक्रवार को फिर अस्पताल पहुंचे जहां पिछले बार दिए गए निर्देशों में अभी भी कमियां पाई गई. मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि रूटीन निरीक्षण में पहुंचे हैं स्टोर का रखरखाव, अधोसंरचना ,डायग्नोसिस सेंटर सफाई आदि के संबंध में पूर्व में निर्देश दिए गए. जिन्हें फिर से उन्होंने देखा. सफाई कार्य में अभी भी कमी पाई गई है. वार्डों में बहुत सारी कमियां है जिसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
धमतरी जिला अस्पताल का कलेक्टर पीएस एल्मा ने किया औचक निरीक्षण - Dhamtari District Hospital
धमतरी जिला अस्पताल (Dhamtari District Hospital) में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर अचानक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अस्पताल की कमियों को पूरा करने कहा था.
बता दें कि जिला अस्पताल परिसर के पेड़ पौधों के रखरखाव में सुधार आया है. बहुत जल्द जिला अस्पताल को व्यवस्थित किया जाएगा. जिला अस्पताल परिसर में अन्य अधोसंरचना का निर्माण जारी है. लेकिन अब तक अस्पताल स्टाफ के लिए पार्किंग के लिए समस्या बनी हुई है. कई चिकित्सक अपने निजी कार से अस्पताल पहुंचते हैं. उन्हें कार खड़ी करने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल पाता. मजबूरी में उन्हें ओपीडी के सामने ही बड़ी गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है.जिससे मरीजों को असुविधा होती है.
पूर्व में नेत्र विभाग के बाजू में पार्किंग बनाया गया था. लेकिन अब उन स्थानों पर नया नेत्र वार्ड ,बुजुर्गों के लिए वार्ड, स्पर्श क्लिनिक, ऑक्सीजन प्लांट बन चुके हैं. जिससे पार्किंग के लिए जगह ही नहीं बची है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए चार पहिया वाहन रखने के लिए जगह की कमी दिखाई देती है. परिसर में अब पार्किंग स्थल के लिए उपयुक्त जगह नहीं है.