धमतरी: छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में 1 दिसंबर से किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की घोषणा के बाद किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन करवा लिया है. इस बार जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 1 लाख 14 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. वहीं इनमें से 2 हजार किसानों का पंजीयन निरस्त हुआ है. अब ऐसे में 1 लाख 12 हजार किसान धान बेचेंगे.
धमतरी में 1 लाख से ज्यादा किसान बेंचेगें धान धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य ने धान समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर धान खरीदी की निर्धारित तारीख से पहले तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं लघु किसानों से धान खरीदी के लिए प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए भी निर्देश दिए हैं. साथ ही किसानों को धान बेचने के लिए तिथिवार टोकन दिया जाएगा.
SPECIAL: अब बारदाने पर आमने-सामने बीजेपी और बघेल सरकार, किसानों की कौन सुने गुहार ?
बिना मास्क के सोसायटियों में प्रवेश वर्जित
बता दें कि इस वर्ष धान बेचने वाले किसानों को धान बेचने के पूर्व कोरोना काल के मद्देनजर अपना तापमान की जांच करानी होगी. सोसायटियों में ही सैनिटाइजर और हैंडवाश की व्यवस्था रहेगी. बिना मास्क के किसी भी किसान और कर्मचारियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन का कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.
SPECIAL: 'आधी' हुई अन्नदाता की खुशी, मजबूरी में मंडी में बेच रहे धान
85 लाख मिट्रिक धान खरीदने का वादा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार 85 लाख मिट्रिक धान खरीदने का वादा किया है. इससे किसानों में जोश दिख रहा है. धान बेचने के लिए किसान भारी संख्या में पंजीयन कराए हैं. इससे किसानों को धान इस बार अच्छा खासा फायदा होने वाला है. किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी होने के कारण बहुत लाभ हो रहा है.