धमतरी: कोरोना संक्रमण के चलते चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना नहीं की गई थी. प्रशासन के निर्देश पर ज्योति कलश स्थापना रोक दी गई थी, लेकिन इस बार शारदीय नवरात्र में ज्योति कलश स्थापना का फैसला लिया गया है. नगर के ऐतिहासिक और आराध्य मां विंध्यवासिनी मंदिर में इस नवरात्र में ज्योति कलश स्थापित की जा रही है.
ज्योति कलश के दौरान हवन पूजन पुजारी करेंगे. मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए प्रमुख द्वार बंद रखा जाएगा. मां विंध्यवासिनी मंदिर में 1500 ज्योति कलश की स्थापना होगी. जिसमें चैत्र नवरात्र के दौरान बुकिंग करा चुके भक्तों की ज्योति कलश भी शामिल है. मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट और प्रशासन के बीच बैठक हुई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि शासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से होगा. मंदिर का पहला पद बंद रहेगा. साइड के द्वार से श्रद्धालु एक-एक कर प्रवेश कर दर्शन लाभ ले सकेंगे. मंदिर परिसर से दूर से ही दर्शन करना होगा. भीड़ को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था होगी. पुलिस बल तैनात किए जाएंगे