छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: इस नवरात्र जलेगी मां के मंदिर में जलेगी मनोकामना ज्योत, कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश - Dhamtari Navratri festival

धमतरी में नवरात्र के लिए कलेक्टर ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस साल शारदीय नवरात्र में देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी. दरअसल, चैत्र नवरात्र में ज्योति कलश स्थापना रोक लगा दी गई थी.

collector issues guideline for Navratri 2020 in dhamtari
धमतरी नवरात्र में ज्योती

By

Published : Oct 14, 2020, 5:49 PM IST

धमतरी: कोरोना संक्रमण के चलते चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना नहीं की गई थी. प्रशासन के निर्देश पर ज्योति कलश स्थापना रोक दी गई थी, लेकिन इस बार शारदीय नवरात्र में ज्योति कलश स्थापना का फैसला लिया गया है. नगर के ऐतिहासिक और आराध्य मां विंध्यवासिनी मंदिर में इस नवरात्र में ज्योति कलश स्थापित की जा रही है.

इस नवरात्र जलेगी मां के मंदिर में जलेगी मनोकामना ज्योत

ज्योति कलश के दौरान हवन पूजन पुजारी करेंगे. मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए प्रमुख द्वार बंद रखा जाएगा. मां विंध्यवासिनी मंदिर में 1500 ज्योति कलश की स्थापना होगी. जिसमें चैत्र नवरात्र के दौरान बुकिंग करा चुके भक्तों की ज्योति कलश भी शामिल है. मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट और प्रशासन के बीच बैठक हुई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि शासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से होगा. मंदिर का पहला पद बंद रहेगा. साइड के द्वार से श्रद्धालु एक-एक कर प्रवेश कर दर्शन लाभ ले सकेंगे. मंदिर परिसर से दूर से ही दर्शन करना होगा. भीड़ को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था होगी. पुलिस बल तैनात किए जाएंगे

पढ़ें- SPECIAL: दुर्गोत्सव-दशहरा की सख्त गाइडलाइन, सियासी रंग भी चढ़ा


मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि मंदिर में ज्योति कलश की बुकिंग की गई है. जिससे 1501 रुपये शुल्क है. चैत्र नवरात्र के दौरान 629 लोगों ने ज्योति कलश के लिए बुकिंग कराई थी. इस बार अबतक दोनों मिलाकर 1250 ज्योति कलश स्थापना के लिए बुकिंग हो गई है. सभी मिलाकर 1500 ज्योति कलश की स्थापना होगी. वहीं मंदिर परिसर की सजावट पूर्ण की जा चुकी है. लाइट डेकोरेशन सहित साज सज्जा पूरी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details