छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा के माध्यम से नवीन कार्य स्वीकृत करने के निर्देश

नए काम का एस्टिमेट तैयार करने सहित मनरेगा के माध्यम से नवीन कार्य स्वीकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

कलेक्टर की मीटिंग
कलेक्टर की मीटिंग

By

Published : Apr 26, 2020, 12:04 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:30 AM IST

धमतरी: जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने मगरलोड विकासखंड का दौरा कर ब्लाॅक स्तर पर निर्माण कार्यों एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने जनपद पंचायत मगरलोड में बैठक लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत प्रतिदिन 25 हजार श्रमिकों को नियोजित कर रोजगार सृजित करने के निर्देश दिए.

रोजगार सृजन के निर्देश

उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बाहुल्य गांव में उनकी मांग के आधार पर नवीन कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने सहित मनरेगा के माध्यम से नवीन कार्य स्वीकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही नवीन गौठान की स्वीकृति, वृक्षारोपण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी ली.

मनरेगा के तहत काम के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने विशेष तौर पर निर्देशित किया कि, विशेष पिछड़ी जनजाति वाले ग्राम धनबुड़ा, सरगी, पठार, राजपुर और खड़मा के कमार परिवारों को रोजगार के साथ-साथ उनके पारम्परिक आजीविका के साधनों को कौशल से जोड़ा जाए. इसके लिए उनसे मांग आमंत्रित करने तथा उस पर विचार मंथन कर कार्ययोजना तैयार कर सोमवार तक प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है. इसके लिए वन अधिकार मान्यता पत्र के अंतर्गत मिले भूखंडों को भी उपयोग में लाते हुए डबरी निर्माण, भूमि सुधार, कूप खनन आदि कार्य मनरेगा से कराए जाने के लिए निर्देशित किया.

जल्द बनेंगे राशनकार्ड

कलेक्टर ने सभी तकनीकी सहायकों को क्लस्टर आधारित मीटिंग में अपने रोजगार सहायकों को कोविड-19 के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही सतर्कता का ध्यान रखते हुए मनरेगा कार्य करवाने की बात कही. मनरेगा मजदूरों के लिए 40 हजार मास्क का निर्माण महिला स्वसहायता समूहों से कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया. वहीं नए राशनकार्ड समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि जिन-जिन का राशन कार्ड नहीं है,वो आवेदन कर सकते है और जल्द बनाने की भी बात कही है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details