छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : प्रशासन की पहल, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों ने की नेत्रदान की घोषणा - कलेक्टर

धमतरी समेत पूरे देश में दृष्टीहीनता की समस्या लगातार बढ़ रही है. इसे काबू में लाने के लिए कलेक्टर समेत जिले के कई अधिकारियों ने नेत्रदान की घोषणा कर दी है.

धमतरी

By

Published : Sep 6, 2019, 7:13 AM IST

Updated : Sep 6, 2019, 7:42 AM IST

धमतरी: जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने नेत्रदान करने के लिये फार्म भरकर पूरे जिले में मिसाल कायम किया है. कलेक्टर ही नहीं जिले के जिला पंचायत विजय दयाराम सीईओ, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल और डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ने भी नेत्रदान करने के लिए घोषणा पत्र भर दिया है. वहीं जिला प्रशासन के 40 अन्य अधिकारियों ने भी नेत्रदान के लिए फार्म ले लिया है.

इन अधिकारियों ने की नेत्रदान की घोषणा.
नेत्रदान महादान कहा जाता है. लेकिन, भारत अब भी इस मामले में दुनिया के कई देशों से काफी पीछे है. लोगों को नेत्रदान के लिये प्रेरित करने के लिये सालाना सरकार नेत्रदान पखवाड़ा चलाती है. अंधत्व के मामले में भारत पूरे विश्व में पांचवें स्थान पर है. यहां दृष्टिहीनों की संख्या 20 लाख तक पहुंच गई है और लगातार बढ़ रही है.

धमतरी में नेत्रदान

धमतरी की बात करें तो यहां अबतक 27 लोगों ने नेत्र दान किया है. ऐसे में अंधत्व निवारण की दिशा में धमतरी जिला प्रशासन कि ये पहल देश के अन्य जिलों के लिये भी प्रेरणादायक साबित होगी.

Last Updated : Sep 6, 2019, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details