छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने के बावजूद शुरू हुआ निर्माण कार्य, विपक्ष ने निगम को घेरा - dhamtari

बिना अनुमति के महंत घासीदास वार्ड स्थित बनिया तालाब में बाउंड्रीवाल निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है. इसे लेकर विपक्ष के पार्षद अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं इस निर्माण कार्य के शुरू करने के पीछे व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की बात कही जा रही है.

आचार संहिता लागू होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू

By

Published : May 15, 2019, 6:08 PM IST

धमतरी: धमतरी नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है. आचार संहिता लागू होने के बावजूद नगर निगम में निर्माण कार्य शुरू है. इसे लेकर विपक्ष के पार्षद अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं इस निर्माण कार्य के शुरू करने के पीछे व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की बात कही जा रही है.

आचार संहिता लागू होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू

विपक्ष का आरोप है कि बिना अनुमति के महंत घासीदास वार्ड स्थित बनिया तालाब में बाउंड्रीवाल निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है जबकि शहर में अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए शासन को पत्र भेजा गया था, लेकिन इन कामों की स्वीकृति अब तक प्राप्त नहीं हुई है.

पहले भी कर चुके हैं शिकायत
बता दें कि इसके पहले भी निविदा आमंत्रित कर पांच स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था जबकी आचार संहिता लागू थी. इसे लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने इसकी शिकायत नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की थी. वहीं जांच के बाद यह निविदाएं निरस्त कर दी गई थी.

शहर के बाकी सभी क्षेत्र में काम बंद
पार्षदों का कहना है कि शहर के बाकी सभी क्षेत्र में काम बंद है, जबकि कुछ निर्माण कार्यों को चालू कराया गया है जो नियम विरुद्ध है. बगैर स्वीकृति के कुछ कार्यों को अचानक से शुरू करना बाकी वार्डों से भेदभाव करने जैसा है.

विपक्ष कर रहा शिकायत की तैयारी
बहरहाल, विपक्ष इस पूरे मामले में शिकायत की तैयारी कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इसकी शिकायत वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित जिला निर्वाचन अधिकारी से करेंगे. फिलहाल वे इस मामले पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details