धमतरी: बिजली कटौती से परेशान वनाचंल के एक युवक की तरकीब काम कर गई. युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिजली कटौती की शिकायत कर दी. जिसके बाद सीएमओ ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या सुलझाने की बात कही. जिसपर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए गांव में बिजली की समस्या को तुरंत दूर कर दिया.
धमतरी: सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद गांव में आई बिजली
बिजली कटौती से परेशान वनाचंल के एक युवक की तरकीब काम कर गई. युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिजली कटौती की शिकायत कर दी. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समस्या को तुरंत सलझा दिया.
युवक ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया है. नगरी विकासखंड के पांवद्वार गांव में रहने वाले युवक लुमेश देवांगन ने मुख्यमंत्री के सोशल साइट्स पर शिकायत करते हुए कहा था कि उसके गांव में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे बिजली नहीं आती है. जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस युवक ने मामले को जल्द निराकरण करने की मांग की थी.
सोशल साइट्स पर मिली शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया. जिसके बाद विद्युत विभाग हरकत में आया और अब समस्या को दूर कर लिया गया है. मौजूदा वक्त में इस गांव में विद्युत की आपूर्ति सामान्य और सुचारू है. इस तरह युवक की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने कुछ ही घंटों के भीतर इसका निराकरण कर दिया.