छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली हथियार छोड़ दें तो बातचीत के लिए तैयार: CM बघेल - नक्सली हथियार छोड़ दें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सली यदि हथियार छोड़ते हैं और भारत के संविधान को मानते हैं, तो उन्हें बातचीत से गुरेज नहीं है.

मुख्यमंत्री भूपेश का नक्सलियों पर बयान

By

Published : Apr 15, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 8:56 PM IST

धमतरी : देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. धमतरी में 18 अप्रैल को मतदान होगा. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के नगरी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में वोट डालने की अपील जनता से की है. उन्होंने नक्सलियों से बातचीत को लेकर फिर बयान दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश का नक्सलियों पर बयान

इस इधर नक्सली वार्ता पर अपने पूर्व बयानों पर आज भी कायम है उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सली यदि हथियार छोड़ते हैं और भारत के संविधान को मानते हैं, तो उन्हें बातचीत से गुरेज नहीं है. वहीं चुनाव के बाद सभी लोगों से राय से लेकर आगे की रणनीति बनाने की भी बात कही.

बस्तर में हुए मतदान पर क्या कहा
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के वादे पर जनता ने विश्वास जताया है. बस्तर के किसान, आदिवासी और नौजवानों मतदान के जरिए कांग्रेस का साथ दिया है.

केंद्र और पूर्व सरकार पर साधा निशाना
सभा के दौरान भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और पूर्व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं केंद्र की सरकार को जुमलेबाजों की सरकार कहा है. सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार सत्ता में आने के लिए कई झूठे वादे देश की जनता से किए थे लेकिन केंद्र सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए.

देश में परिवर्तन की लहर: बघेल
भूपेश बघेल का कहना है कि मोदी ने काला धन लाने और देश के सभी लोगों के खाते में 15 लाख रु जमा करने की बात कही थी. इसके साथ बेरोजगारी दूर करने जैसे कई वादे केंद्र सरकार ने किया था लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए. बघेल ने कहा देश में परिवर्तन की लहर है.

बघेल ने कहा कि, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए गरीबों को 72 हजार रु देने के साथ ही किसानों की कर्ज माफी और आदिवासियों के वनाधिकार देने की बात कही है. नौजवानों को देश के शासकीय, अर्धशासकीय और प्राइवेट उद्योगों में रोजगार देने की बात कही गई है. इससे पूरे भारत को इसका लाभ मिलेगा. कांग्रेस जो कहती है वह करती है.' आखिर में सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील लोगों से करते हुए देश मे कांग्रेसी सरकार बनाने की बात कही.

Last Updated : Apr 15, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details