धमतरीः मुख्यमंत्री ने शिकायत मिलने पर दो अधिकारियों को संस्पेड कर दिया है. इनमें कुरूद बीईओ फतेह मोहम्मद कोया और मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया शामिल है. इन दोनों की शिकायत मिलने के आधार पर सस्पेंड किया गया है. सीएम के इस कड़े तेवर से अधिकारियों में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी भेंट मुलाकात के तहत जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.
भागवत कथा सुनने के मामले में कार्रवाई :समीक्षा बैठक के दौरान सीएम को शिकायत मिली कि कुरुद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद एफएम कोया ने कुरुद के खेल मेला मैदान में आयोजित जया किशोरी की भागवत कथा सुनने ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रमुखों को बच्चों को लाने निर्देश जारी किया है. इस शिकायत को सीएम भूपेश बघेल ने गम्भीरता से लेते हुए बीईओ को तत्काल हटाने के आदेश दिए. दूसरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया के विरुद्ध मिले शिकायतों के आधार पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए. निर्देश मिलने के बाद तहसीलदार विवेक गोहिया को तत्काल प्रभाव से मगरलोड से भारमुक्त कर दिया गया है. अब उनके स्थान पर तहसीलदार भखारा हनुमंत सिंह श्याम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और स्थानीय विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव भी मौजूद थीं.