धमतरी: सीएम भूपेश बघेल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर धमतरी के कुरुद पहुंचे. जहां वे कुर्मी समाज के महाअधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कुर्मी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने से राष्ट्रीयकृत बैंकों का भी ऋण माफ किया जाएगा.
अगले महीने से राष्ट्रीयकृत बैंकों का ऋण होगा माफः सीएम - नरवा गरवा घुरुवा बारी
सीएम भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने कुर्मी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने से राष्ट्रीयकृत बैंकों का भी ऋण माफ किया जाएगा.
नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी की चर्चा
कुरुद के चंद्राकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुर्मी समाज की तरफ से कुछ मांग भी रखी गई, जिन्हें सीएम ने पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सरकार के मुखिया अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी की चर्चा करना नहीं भूले और कुर्मी समाज के मंच से इस योजना का महत्व बताया.
राष्ट्रीयकृत बैंकों की ऋण माफी अगले महीने से होगी शुरू
इसी के साथ संबोधन में सीएम ने समाज को कहा कि छतीसगढ़ की संस्कृति में चंद्राकर समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है और हमेशा ही राज्य को ऐसा योगदान समाज से मिलता रहेगा. इसी के साथ सीएम ने छतीसगढ़ के संस्कृति को बचाने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से किसानों के सहयोग के लिए अच्छी योजनाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे किसानों की स्थिति में सुधार आ सकें. वहीं उन्होंने कहा राष्ट्रीयकृत बैंकों का भी ऋण माफी अगले महीने से शुरू की जाएगी.