छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : सीएम ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की समस्या सुन अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश - अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

स्थानीय लोगों ने सीएम से कच्ची शराब के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर सीएम ने फौरन प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए.

सीएम बघेल ने लगाई चौपाल

By

Published : Jun 7, 2019, 7:56 PM IST

धमतरी :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को धमतरी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले आदर्श गौठान का निरीक्षण किया. सीएम ने बताया कि, 'अभी ये योजना 15 फीसदी पंचायतों में है, लेकिन अगले साल इसे 50 फीसदी पंचायतों में कर दिया जाएगा. साथ ही सरकार गांव-गांव जाकर चौपाल लगाएगी'.

बघेल ने आदर्श गौठान का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2 बजे भखारा इलाके के हंचलपुर गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका शानदार स्वागत किया. निरीक्षण के बाद बघेल ने नीम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी.

निराकरण के दिए निर्देश
स्थानीय लोगों ने सीएम से कच्ची शराब के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर सीएम ने फौरन प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों की मांग पर गांव को एक सामुदायिक भवन देने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details