छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhent Mulaqaat: धमतरी में सीएम ने की सौगातों की बारिश - रूरल इंडस्ट्रियल पार्क

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी विधानसभा पहुंचे. सीएम बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण किया. हथकरघा और सिलाई करने वाली महिलाओं के कामों को देखने के बाद भटगांव में जनता से रूबरू हुए. देर शाम सामाजिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और निराकरण का निर्देश दिया.

CM Bhupesh Baghel
भेंट मुलाकात कार्यक्रम

By

Published : May 17, 2023, 10:55 PM IST

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम

धमतरी:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार दोपहर 12 बजे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत धमतरी के अछोटा गांव पहुंचे. यहां उन्होनें रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना के तहत महिला स्व सहायता समूह के उत्पादों की जानकारी ली और बुनकर गुड़ी का लोकार्पण किया. इस दौरान भूपेश बघेल ने अछोटा में गढ़कलेवा की शुरुआत कर चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी का स्वाद चखा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन का भी शुभारंभ किया.


चंद्रमौलि माता का किया दर्शन:अछोटा के बाद सीएम बघेल भटगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे. भटगांव में चन्द्रमौलि माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा, जिला पंचायत धमतरी की अध्यक्ष कांति सोनवानी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

हितग्राहियों को बांटे चेक:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भटगांव में भेंट-मुलाकात के दौरान हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री और चेक बांटे. इस दौरान 137 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया.

पानी की समस्या दूर करने का दिया निर्देश:जनता से सवाल जवाब के दौरान भटगांव की चमेली साहू ने गांव में पानी की समस्या की शिकायत की. इस पर सीएम बघेल ने पीएचई के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. भटगांव के ही डोरेलाल ने डेढ़ लाख रुपए की गोबर बिक्री की जानकारी दी तो खिड़कीटोला के अर्जुन ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से 7 हजार रुपए मिलने पर सीएम का आभार जताया.

यह भी पढ़ें-

  1. balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ?
  2. Bilaspur news: बिलासपुर में सीएम का ताबड़तोड़ दौरा, बिल्हा वासियों को दी ये सौगातें
  3. Raipur: रायपुर की होनहार बिटिया दीक्षा, चंद सेकंडों में बताती है राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम

आमदी में खुलेगा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भटगांव में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इनमें आमदी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, ग्राम पंचायत भटगांव के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनराखन देवांगन के नाम पर करने का ऐलान किया. इसके अलावा ग्राम तुमराबहार और देवपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात सीएम ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details