धमतरी: जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपायों, टीकाकरण की स्थिति और बनाई गई कार्ययोजना को खूब सराहा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समीक्षा बैठक के दौरान धमतरी जिले में कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए.
कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना दरअसल जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. यहां जिन मरीजों के घरों में आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उनके लिए आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. लगभग हर ग्राम पंचायत में ऐसे आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. प्रशासन ने इसके लिए सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, स्कूल भवन सहित अन्य जगहों का चयन किया है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वाॅरेंटाइन केंद्र भी बनाए गए हैं, ताकि आने वाले दिनों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके.
टीकाकरण को बढ़ावा
इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से लगातार टीकाकरण के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है. टीकाकरण शत-प्रतिशत हो, इसके लिए शहर और हर गांव में 20-20 वॉलंटियर्स बनाए गए हैं, जो घर-घर पहुंचकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की तारीफ जिले के 86 प्रतिशत लोगों का हुआ टीकाकरण
वैक्सीनेशन के मामले में जिला प्रशासन की तैयारियां रंग ला रही हैं. जिले में 45 साल से अधिक उम्र के 86% यानी 1 लाख 38 हजार 552 लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है. इस माह के आखिर तक सभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है.
कोविड के HERO: अपना काम बंद हुआ तो दुर्ग के लिए दूत बने प्रवीण, कहा- पैसा नहीं पुण्य कमा रहे
ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने पर जोर
कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल 6 वेंटिलेटर जिले में उपलब्ध हैं, जल्द ही 10 अतिरिक्त वेंटिलेटर मिलने की संभावना है. इसमें DMF मद से 8 वेंटिलेटर खरीदने की तैयारी है. 2 वेंटिलेटर दानदाताओं से मिलने की संभावना है. इसके अलावा जिले में आक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी में 45 आक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाकर 20 नए बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इसी तरह कुरूद में 50 बेड की पाइपलाइन का विस्तार और भखारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी 50 आक्सीजनयुक्त बेड शुरू करने की तैयारी है. इसके अलावा दो निजी अस्पतालों में 70 बेड और शासकीय अस्पतालों के 95 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इस तरह आक्सीजन युक्त बिस्तर की संख्या में इजाफा होने से जिले में पर्याप्त सुविधा मुहैया हो पाएगी.
जिले में कोरोना
धमतरी जिले में कोरोना से अब तक 9,799 मरीज ठीक हो चुके हैं. होम आइसोलेशन में 3706 और अस्पताल में 512 मरीज भर्ती हैं. 20 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जिले में 472 पॉजिटिव केस आए, जबकि 6 लोगों की मौत हुई. जिले में टोटल एक्टिव केस 3 हजार 303 है.