धमतरी: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) किसानों (Former), कुम्हारों(Potters), मजदूरों जैसे निम्न वर्ग के लिए बहुत ही संवेदनशील माने जाते है. उनकी योजनाओं में और प्रचार-प्रसार में भी इन्ही वर्गों को तवज्जो दी जाती है. ऐसे में दीवाली त्योहार (Diwali festival) को देखते हुए भूपेश बघेल (Cm Baghel) ने कुम्हारों और छोटे कारीगरों से किसी प्रकार का टैक्स (Tex)लेने से मना किया. इसे लेकर भूपेश सरकार (Bhupesh Government) ने आदेश भी जारी किया.
Petrol Diesel Price Today: दिवाली से एक दिन पेट्रोल- डीजल के कीमतों में आई कमी, जाने अपडेट रेट
सीएम न खुद ट्वीट कर दी जानकारी
साथ ही सीएम ने खुद ट्वीट भी किया. ट्वीट(Tweet) में कुम्हारों को सभी टैक्स में छूट देने की बात कही गई है. हालांकि धमतरी (Dhamtari) में मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है. दरअसल, यहां दीवाली के बाजार में पंचायतों ने, खुलेआम सरकार के आदेश का उल्लंघन किया और मिट्टी के दिये वगैरह बेचने आये कुम्हारों से बाजार टैक्स बकायदा रसीद के साथ वसूला गया.