छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेक पहल : वार्डवासियों ने खाली समय का किया सदुपयोग, स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान

विंध्यवासिनी वार्ड के नवीन प्राथमिक शाला में साफ-सफाई अभियान चलाया. वार्ड के लोगों ने मिलकर स्कूल की सफाई की.

cleaning-campaign-in-dhamtari-school
सफाई अभियान

By

Published : Oct 4, 2020, 6:23 PM IST

धमतरी : कोरोना महामारी का असर बहुत से क्षेत्रों में पड़ा है. लेकिन यदि सबसे ज्यादा यदि किसी पर असर पड़ा है तो वो हैं स्कूल और इनमें पढ़ने वाले बच्चे . स्कूली बच्चों के साथ ही स्कूल संस्थान और अभिभावक भी काफी परेशान हैं. स्कूलों की इस परस्थितियों के बीच वार्ड वासियों ने पार्षद के साथ मिलकर विंध्यवासिनी वार्ड के नवीन प्राथमिक शाला में साफ-सफाई अभियान चलाया.

स्कूल में चला स्वच्छता अभियान

वार्ड वासियों ने बड़े उत्साह के साथ पूरे स्कूल को साफ किया. बस अब यह लॉकडाउन हमेशा के लिए समाप्त होने वाला है. वार्ड वासियों ने पार्षद के साथ मिलकर सभी के लिए एक उदाहरण पेश किया है.


पढ़ें :कोरोना वायरस: ड्रिंक एंड ड्राइव, कितनी चुनौती क्या समाधान ?

बता दें सभी स्कूलों में ताला जड़ा है, स्कूल नहीं खुलने के कारण स्कूल में खास बढ़ गए हैं. ऐसे में वार्ड के रहने वाले लोग खुद से सामने आकर विद्यालय की दशा सुधारने में लगे हैं. सभी ने मिलकर मेहनत और लगन से साफ सफाई की, इसका नतीजा पूरा स्कूल परिसर साफ सुथरा हो गया है. वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर ने कहा कि, 'विद्यालय परिसर में काफी गंदगी फैल गई थी, जब हम घर में साफ कर सकते हैं तो विद्यालय भी तो हमारा घर जैसा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details