धमतरी:एक तरफ बारिश के मौसम को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 15 जून से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध (sand mining ban) लगा दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ अब भी प्रदेश के कई जिलों में रेत खनन जारी है. रेत माफिया (Sand mafia ) बिना रोकटोक रेत का खनन कर रहे हैं और उन्हें ऊंचे दामों में बेच रहे हैं. धमतरी जिले में भी रेत माफिया खुले आम रेत खनन कर रहे हैं. महानदी (mahanadi) में ग्राम खरेंगा, दर्री ,भरारी, जवरगांव, लीलर समेत कई जगहों पर रात में मशीन लगाकर रेत उत्खनन किया जा रहा है. इस दौरान दरगहन में रेत खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट की भी खबर मिली है.
रेत माफियाओं और ग्रामीणों में झड़प
दरअसल दरगहन (dargahan) गांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि घाट पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए गांव के लोग घाट पहुंचे. सीमा क्षेत्र बदलकर रेत उत्खनन करने के मामले को लेकर भरारी खदान के संचालकों के गुर्गो और दरगहन के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद उन्हें रेत माफिया की गुंडागर्दी (sand mafia hooliganism) का शिकार होना पड़ा. इसी बीच किसी ने झड़प की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद तीन थानों की पेट्रोलिंग पार्टी रात में ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस के सामने रेत माफिया और ग्रामीण अपना-अपना पक्ष रखने लगे. मामले में फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.