छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी का अनोखा सरकारी स्कूल जहां मजदूरों के बच्चे भी बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी

धमतरी के सिहावा का एक अनोखा सरकारी स्कूल जहां के बच्चे प्राइवेट स्कूल से अच्छी सुविधा के साथ-साथ फर्राटेदार अंगेजी बोलते (Children speak fluent English in government school in Dhamtari) हैं.

unique government school in Dhamtari
धमतरी का एक अनोखा सरकारी स्कूल

By

Published : Feb 23, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 11:14 PM IST

धमतरी: सरकारी स्कूल में शिक्षा को लेकर अक्सर अभिभावक चिंतित रहते हैं. हालांकि कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जहां की शिक्षा की चर्चा हर ओर होती है. ठीक ऐसा ही छत्तीसगढ़ के धमतरी के सिहावा के एक स्कूल में इन दिनों देखने को मिल रहा है. जिले के वनाचंल इलाके में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चे पढ़ने-लिखने में शहरी क्षेत्रों के बच्चों को भी मात दे रहे (Children speak fluent English in government school in Dhamtari) हैं. इस स्कूल के बच्चे इंग्लिश पढ़ने में और बोलने में इतने तेज हैं कि जो भी इनको देखता है या फिर इनसे मिलता है तो हैरान हो जाता है.

धमतरी का एक अनोखा सरकारी स्कूल

स्कूल में पढ़ते हैं कुल 19 बच्चे

दरअसल नगरी इलाके के हिर्रीडीह स्कूल एकल विद्यालयों में से एक है. इस स्कूल में करीब 19 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें अधिकतर आदिवासी बच्चे शामिल हैं. कुछ बच्चे मजदूर परिवार से आते हैं. परीक्षा परिणामों की बात करें तो बीते सत्र में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. अन्य सरकारी स्कूलों से पढ़ाई का वातावरण अच्छा होने के कारण खुद यहां के टीचर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल इस स्कूल में दाखिला कराकर पढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःदंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दो रेल इंजन फूंकी, किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग बाधित

जनरल नॉलेज के मामले में भी बच्चे काफी तेज हैं

शिक्षक बच्चों को कंप्यूटर के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की शिक्षा भी दे रहे हैं, जिसके कारण यहां के बच्चों को जनरल नॉलेज में काफी आगे माना जा रहा है. शिक्षक कहते हैं कि इस बार एकल विद्यालय में इसी स्कूल के दो बच्चों का चयन हुआ है. शिक्षकों की मानें तो समय-समय पर इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को अलग-अलग जानकारी देने की प्रयास किया जाता है, इसमें पालको का भी भरपूर सहयोग मिलता है.

सरकारी होने के बावजूद प्राइवेट जैसा माहौल

ग्रामीणों का कहना है कि यहां के शिक्षक हमेशा यहां समय से उपस्थित रहते हैं. पूरी लगन के साथ उनके बच्चों को पढ़ाते हैं और इस स्कूल में प्राइवेट स्कूलो जैसा माहौल है. इधर इस स्कूल में पढ़ाई के स्तर और बच्चों के लगन को देखकर शिक्षा महकमा तारीफ करते नहीं थक रहे है. उनका मानना है कि हिर्रीडीह स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता काफी बेहतर है. शासन की मंशा के अनुरूप यहां शिक्षक काम कर रहे है. ये स्कूल अपने बेहतर शिक्षा के प्रयासों के कारण इलाके में मशहूर है. यही वजह कि लोग इस स्कूल की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Last Updated : Feb 23, 2022, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details