धमतरी: सरकारी स्कूल में शिक्षा को लेकर अक्सर अभिभावक चिंतित रहते हैं. हालांकि कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जहां की शिक्षा की चर्चा हर ओर होती है. ठीक ऐसा ही छत्तीसगढ़ के धमतरी के सिहावा के एक स्कूल में इन दिनों देखने को मिल रहा है. जिले के वनाचंल इलाके में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चे पढ़ने-लिखने में शहरी क्षेत्रों के बच्चों को भी मात दे रहे (Children speak fluent English in government school in Dhamtari) हैं. इस स्कूल के बच्चे इंग्लिश पढ़ने में और बोलने में इतने तेज हैं कि जो भी इनको देखता है या फिर इनसे मिलता है तो हैरान हो जाता है.
स्कूल में पढ़ते हैं कुल 19 बच्चे
दरअसल नगरी इलाके के हिर्रीडीह स्कूल एकल विद्यालयों में से एक है. इस स्कूल में करीब 19 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें अधिकतर आदिवासी बच्चे शामिल हैं. कुछ बच्चे मजदूर परिवार से आते हैं. परीक्षा परिणामों की बात करें तो बीते सत्र में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. अन्य सरकारी स्कूलों से पढ़ाई का वातावरण अच्छा होने के कारण खुद यहां के टीचर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल इस स्कूल में दाखिला कराकर पढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःदंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दो रेल इंजन फूंकी, किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग बाधित