छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब दुकान को बंद करने के लिए कहां लगानी पड़ी पाठशाला ? - अनोखा प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari)में शराब के दुकान (Wine shop) को बंद करने को लेकर वार्ड वासियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन (Indefinite strike) जारी है. ऐसे में प्रदर्शन के 25वें (25th day) दिन स्कूली बच्चों (Student) ने प्रदर्शन स्थल पर पाठशाला (School) चलाई. यहां शराब के खिलाफ बच्चों का अनोखा प्रदर्शन (Unique performance) दिखा.

Indefinite strike
शराब दुकान बंद करने के लिए पाठशाला

By

Published : Sep 25, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:48 PM IST

धमतरीःछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सोरिद वार्ड (sorid ward) में जगह-जगह शराब की दुकानें हैं. ऐसे में यहां वार्ड वासियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन (Indefinite strike)भी लगातार जारी है. प्रदर्शन के 25वें (25th day)दिन का आंदोलन काफी अनोखा दिखा. दरअसल, वार्ड के स्कूली बच्चों (Student) ने धरना स्थल पर ही पाठशाला लगाकर शराब दुकान बंद करने की मांग की.

शराब दुकान बंद करने के लिए पाठशाला

बताया जा रहा है कि सरकार से ये लोग शराब की दुकान बंद करने की मांग कर रहे हैं. ये लोग राज्य सरकार से बागतराई और सोरिद वार्ड के बीच स्थित शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे हैं.

प्रशासन को जगाने के लिए प्रदर्शन

दरअसल अनिश्चितकालीन के 25वें दिन भी धमतरी के सोरिद वार्ड में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग जारी रहा. रोज अलग-अलग अंदाज में आंदोलनकारी शासन प्रशासन को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले जल सत्याग्रह, धरना स्थल पर ही भोजन पकाना, सद्बुद्धि यज्ञ सहित बच्चों की पाठशाला का आयोजन किया गया.

रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल की तारीफ की

बच्चों का अनोखा प्रदर्शन

वहीं, शनिवार को शहर के सोरिद और बागतराई के स्कूली बच्चों द्वारा शराब दुकान को बंद करवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां बच्चों ने शराब दुकान के सामने पाठशाला लगाकर श से शराब और च से चखना का पाठ पढ़ाया. इसके साथ ही राज्य सरकार से तत्काल शराब दुकान को बंद करने की मांग की.

शराब की दुकानों से महिलाएं और बच्चे प्रभावित

इस विषय में बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि शराब दुकान खुलने से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और महिलाएं होने वाले हैं. इसलिए अनिश्चितकालीन आंदोलन में बच्चे, बूढ़े और जवान अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. वहीं, जब तक शराब दुकान को यहां से नहीं हटाया जाता, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details