बेमेतरा:जिले के जय हिंद पब्लिक स्कूल अंधियारखोर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर थल सेना में पदस्थ सूबेदार हरीश अवस्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें देशभक्ति गीत और छत्तीसगढ़ी लोक गीत की छटा दिखाई दी. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांध दिया.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई छात्रा कविता ध्रुव का सम्मान किया गया. साथ ही राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित छात्रा यामिनी साहू का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश अवस्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि 'आज शाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने जो प्रदेश की सांस्कृतिक छटा और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी है उससे वास्तव में देशभक्ति प्रदर्शित हो रही है'.