धमतरी : दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है. वहीं ये बारिश कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनता हुआ नाला पार करने को मजबूर हैं, क्योंकि गांव में पुल नहीं है.
हर बारिश में यही हाल
दरअसल, नगरी ब्लॉक के रावनसिंघी गांव में पिछले कई वर्षों से यही हाल है. गांव के पास से बहने वाला नाला बारिश में उफान पर आ जाता है, नाले पर बना पुल टूट चुका है. ये पुल ही स्कूल और बाजार सहित ब्लॉक मुख्यालय तक जाने का रास्ता है, लिहाजा स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार करते हैं.